BPSC: शिक्षक भर्ती में शामिल NIOS से D.El.Ed करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित
जॉब्स डेस्क, CrackZoneExam | Updated: 19 अगस्त 2025
सार
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति हेतु एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले उम्मीदवारों का परिणाम जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों की विषयवार सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
परीक्षा और नियुक्ति प्रक्रिया
BPSC ने यह परिणाम 15 दिसंबर 2023 को आयोजित परीक्षा के आधार पर जारी किया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा 1 से 5 तक के लिए की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज़ सत्यापन और योग्यता जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।
विषयवार चयनित उम्मीदवारों की संख्या
- सामान्य विषय: कुल 398 (UR-64, SC-310, ST-24) — सभी SC/ST उम्मीदवार महिलाएं।
- हिंदी: कुल 100 (UR-5, EWS-13, SC-23, ST-3, EBC-31, BC-19, BCL-6)
- संस्कृत: कुल 65 (UR-1, EWS-26, SC-6, ST-1, EBC-14, BC-17)
- अंग्रेजी: कुल 243 (UR-51, EWS-34, SC-28, ST-3, EBC-66, BC-56, BCL-5)
- सोशल साइंस: कुल 233
- गणित: कुल 249
- उर्दू: कुल 171
न्यायालय का निर्णय और पात्रता
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार, एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी शिक्षक भर्ती के लिए योग्य घोषित किए गए थे। इसी आधार पर यह परिणाम प्रकाशित किया गया है।
